Department of Sanskrit, Goswami Ganesh Dutta SD College, Chandigarh is organizing a webinar on “संस्कृत क्यों सीखें will be held on 15th December, 2020 at 12.00 Noon

 “संस्कृत क्यों सीखें ?”

संस्कृत भाषा के संवर्धन के लिए दिनांक 15.12.2020 को गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, सेक्टर 32, चंडीगढ़ के संस्कृत विभाग द्वारा “संस्कृत क्यों सीखें ?” इस विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद मिश्र ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने संस्कृत के महत्व को बताते हुए प्राचीन काल के आध्यात्मिक काल से लेकर के आधुनिक काल पर्यंत संस्कृत की आवश्यकता को दर्शाते हुए कहा कि संस्कृत एक ऐसी वैज्ञानिक भाषा है जो समाज में आत्मीयता, एकता एवं परस्पर सौहार्द की भावना उत्पन्न करती है। इस भाषा के अध्ययन से इस आधुनिक युग में भी व्यक्ति के संस्कार जागृत रहते हैं क्योंकि यह संस्कारों से युक्त भाषा है, इसीलिए इसे संस्कृत कहा जाता है। इस वेबीनार में 100 से भी अधिक श्रोताओं ने भाग लिया। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलराज थापर ने भी अपने वक्तव्य में संस्कृत के महत्व को बताते ‌ हुए कहा कि संस्कृत संसार की समस्त भाषाओं की जननी है। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवी सिंह ने वेबीनार का मंच संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद किया।

seminar